
मैरिज़ को हिन्दी मैं "शादी" कहते है। मेरे ख़याल में शादी एक अटूट बंधन है । लड़कियों को लगबग बाईस उम्र बाद ही शादी करना चाहिए । लड़को को लगबग तीस उम्र के आसपास ही शादी करना चाहिए। शादी हिंदू साम्प्रदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर एक को शादी के विषय में बहुत जागरूक होना चाहिए ताकि कोई भी मुशिकिल में न पड़ जाए।